20 वर्षीय राहिल मोहम्मद का नाम इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज 


(डे लाइफ डेस्क)


अलवर। मौजपुर गाँव के रहने वाले युवा एप डेवलपर राहिल मोहम्मद का नाम इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया हैं। राहिल द्वारा बनाए गए एजुकेशनल एप्स को इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थान मिला हैं।  गौरतलब हैं कि राहिल ने 2016 में अपनी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के बाद घर पर रहकर ही ऑनलाइन गूगल व यूट्यूब की सहायता से एप्स बनाना सीखा था।राहिल ने अपना पहला एप 2017 में लांच किया था। राहिल ने अब तक 15 एंड्राइड एप्स बना दिए हैं। राहिल ने बताया कि उन्होंने 13 जनवरी को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एप्स को अपलोड किया था और 14 फरवरी को राहिल के एप्स को इण्डिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया | राहिल के द्वारा बनाए गए कक्षा 12th रसायन विज्ञान एप को 90 हजार से ज्यादा विद्यार्थी डाउनलोड कर चुके हैं और 40 हजार विद्यार्थियों ने राहिल के एप्स पर एक्टिव रहकर अपनी बोर्ड एग्जाम की तैयारी की। 


अब तक ये एप्स बना चुके हैं राहिल:
कक्षा 12 रसायन विज्ञान नोट्स, भौतिक विज्ञान, किसान मित्र, रीजनिंग ट्रिक्स इन हिंदी, मैथ फ़ॉर्मूला & ट्रिक्स इन हिंदी, जीएसटी हिंदी, हिंदी ग्रामर, ई-लर्निंग, जी.के. ट्रिक्स, सामान्य ज्ञान, हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान, बी.एससी 1st ईयर इलेक्ट्रोमेग्नेटिज्म फिजिक्स नोट्स, बी.एससी 1st ईयर इनऑर्गनिक नोट्स।