शानदार प्रस्तुति एवं धूमधाम से मनाया फागोत्सव


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। गणगौर महिला क्लब अजमेर रोड स्थित जयपुर की महिला मंडली ने फागोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। जहाँ महिलाओं ने कई तरह के प्रोग्राम रखे, साथ ही नाच गाने के साथ उत्सव का भरपूर आनन्द उठाया।



वही क्रन्ति बंधु और ज्योत्सना मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी के साथ मिलकर रंगों व फूलों का ये उत्सव भक्तिभाव के साथ आनंदित करता रहा। उत्सव समारोह में विभिन्न महिलाओं ने अपने ज़माने की, नयी पुरानी पारम्परिक प्रस्तुतियां भी दी। जिसे सभी ने सराहा एवं देखा। समारोह के अंत में सभी ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया।