स्वच्छ भारत अभियान के लिए शपथ लेते इग्नू के कमलेश मीणा व टोंक कॉलेज के स्टाफ सदस्य एवं छात्र गण
(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान शिक्षा समाज बनाने के माध्यम से रचनात्मक कार्य कर रहा है। यह बात सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के कमलेश मीणा ने अपने उद्बोदन में कहते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के लिए शिक्षा आवश्यक घटक है। कुशल और शिक्षित युवाओं के बिना हम विकसित समाज और राष्ट्र नहीं बना सकते। कमलेश मीणा भारत में उच्च शिक्षा और सरकारी कॉलेज टोंक में इग्नू की भूमिका पर व्याख्यान दे रहे थे। कार्यक्रम के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान बनाने के लिए शपथ ली और देश भर में स्वच्छ पखवाड़ा का अभियान शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के माध्यम से मनाया जा रहा है और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर ने टोंक कॉलेज और इसके छात्रों के माध्यम से इस अभियान में हिस्सा लिया।