जयपुर। 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक पोखरा नेपाल में हुए इंडो-नेपाल इंटरनेशनल पेसिफिक गेम्स 2019 में भारत ने फुटबॉल एवं कबड्डी में जीता स्वर्ण पदक, जिसमें दिल्ली खेल एवं शिक्षा परिषद के 8 खिलाड़ी फुटबॉल (जपमीत सिंह, चंजीव सिंह, केतन दुआ, सौरभ कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अतुल सिंह, सुमित चौधरी, विकास शर्मा) ओर 4 खिलाड़ी कबड्डी (अजय त्याग , साहिल तुसिड, मो० साहिल, निखिलेश यादव) भी शामिल थे।
यह जानकारी भारतीय टीम के कोच शिवम् सिंह और महासचिव सुमित कुमार सिंह ने बताया नेपाल से हुए मुकाबले में भारत ने फुटबॉल में 3-1 गोल से ओर कबड्डी में 20-15 स्कोर से जीत हासिल की, अंतरराष्ट्रीय कोच लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।