मानसिक परेशानियां या दिमागी कमजोरी किन जातको को होती है...!


जब कुंडली मे चंद्र और बुध पीडित होकर लग्न, चतुर्थ भाव या एक दूसरे से सम्बन्ध बनाये तो ऐसे जातक मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाते है। जब भी शनि चंद्र और बुध को अपनी दृष्टि मे ले लेगा और जातक का जन्म दिन का हो।


चंद्र बुध और लग्न पीडित या निर्बल हो तो ऐसे जातको को मिरगी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और यदि रात्रि का जन्म है, और ग्रहों की यही स्थिति हो तो जातक ज़रा ज़रा सी बातो से घबरा जाता है।


यदि लग्न कर्क, वृश्चिक या मीन हो और चंद्र, बुध और लग्न पर शनि या मंगल की दृष्टि आ रही हो तो Insanity या पागलपन की शिकायत भी हो सकती है।


यदि चंद्र कमजोर तो मन कमजोर लग्न निर्बल तो शरीर दुर्बल और बुध कमजोर तो निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी ऐसे मे यदि क्रूर ग्रह इन पर अपनी दृष्टि डालेंगे तो ये सौम्य ग्रह और भी पीडित होंगे जिसके कारण मन मे घोर निराशा चिंता व्याप्त होगी जो Depression या मानसिक अवसाद का कारण बनेगी।


फलस्वरूप दिमागी दौरे पड़ना, किसी भी बात को जल्दी से न समझ पाना और मानसिक दुर्बलताओं का सामना करना ही पड़ेगा।


ज्योतिषाचार्या रश्मि चौधरी 


कोटद्वार (Uttarakhand)

 

Phone No. 9761712285