सच्चे हीरो लबादा नहीं ओढ़ते


आज के आइकॉन्स के पीछे प्रेरक शक्ति बनने के लिए उनके प्रयासों और योदगान को स्वीकार करते हुए यह चैनल डीवाइन, रेमो डिसूज़ा, दिनेश लाड, दिलीप वेंगसरकर, पुलेला गोपीचंद, अफरोज शाह और रिया शर्मा जैसे प्रख्यात व्यक्तियों का सम्मान कर चुका है


(डे लाइफ ब्यूरो)


मुम्बई। सच्चे हीरोज हमेशा लबादा नहीं ओढ़ते, वे लोगों को सिखाते हैं, मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और उनके सर्वश्रेष्ठ संभावनाओं को साकार करने में सहायता करते हैं. अपने ज्ञान और परख के साथ हमारे लिए अपने अनगिनत घंटे समर्पित करने वाले ये शिक्षक ही हैं जो अपने खून, पसीने और प्रेम के साथ हमारे जीवन में सबसे बड़े सुपर हीरो बन जाते हैं. भले ही हम विभिन्न क्षेत्रों में बेशुमार सफल आइकॉन्स की ओर देखते हैं, लेकिन ये उनके शिक्षक ही हैं जो उन्हें सफलता के और प्रेरित करते हैं. इस वर्ष, शिक्षक दिवस के अवसर पर सोनी YAY! एक विशिष्ट पहल 'हीरोज बिहाइंड थे हीरोज' के माध्यम से इन असली हीरोज का कीर्तिगान कर रहा है।


विगत दो वर्षों में, जब अनेक शिक्षक और स्टूडेंट्स एक मंच पर आये थे, प्राप्त अभूतपूर्व समर्थन के आधार पर 'हीरोज बिहाइंड द हीरोज' के तीसरे संस्करण में भी राष्ट्र के प्रख्यात मेंटर्स को सम्मानित किया जाएगा. हीरोज बिहाइंड द हीरोज के पिछले संस्करणों में सान्या मिर्ज़ा, टेरेंस लेविस, सुभाष घई, कैलाश सत्यार्थी, उस्ताद अमजद अली खान एवं अनेक अन्य जैसे महान समर्थकों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। वर्तमान संस्करण में सोनी YAY! ने निम्नलिखित प्रेरणादायक व्यक्तियों को सम्मानित किया : डिवाइन के नाम के लोकप्रिय, विवियन फ़र्नांडिस भारतीय रैप्पर हैं जिन्होंने रैप और हिप-हॉप को सीधे गलियों से मुंबई तैयार करते हुए देसी हिप-हॉप प्रतिभा की खोज और प्रबंधन करते हैं।


भारतीय सिनेमा उद्योग में एक दशक से अधिक समय से व्यस्त रहने वाले रेमो डिसूजा, आज न केवल फिल्म निर्देशक के रूप में कामयाबी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि डांस के प्रति अपने जबरदस्त जूनून और हूनर के लिए भी लोकप्रिय है. एक उत्कृष्ट कोरियोग्राफर के तौर पर वे अपने प्रतिष्ठित रेमोज डांस इंस्टिट्यूट में डांसरों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देते हुए अपनी विशेषज्ञता को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले उनके स्टूडेंट्स फ्रीस्टाइल, ब्रेक डांस, हिप हॉप, जाज़, कंटेम्पररी, वाल्ट्ज, सालसा और बॉलीवुड स्टाइल जैसी विभिन्न नृत्य विधाओं में माहिर हो चुके हैं. उनके शिष्य देश और विदेशों में अनेक पुरस्कार समारोहों तथा अन्य प्रतिष्ठित आयोजनों में अपने परफॉरमेंस से धूम मचा रहे हैं।
निर्देशक महेश भट्ट हिंदी सिनेमा में अपने विशिष्ट कार्य के लिए विख्यात हैं। भारतीय फिल्म निर्माता के रूप में इन्हें न केवल भारतीय फिल्म बिरादरी में बल्कि पूरे विश्व में उच्च सम्मान प्राप्त है. इन्होंने बॉलीवुड के अनेक कामयाब कलाकारों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया है और फिल्‍म उद्योग में कुछ सबसे बेहतरीन कृतियों के लिए मशहूर हैं।


हीरोज बिहाइंड द हीरोज कैंपेन द्वारा उन गुरुओं का भी सम्मान किया गया है, जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेट आइकॉन्स बनाए बल्कि अपने-अपने क्रिकेट अकादमियों के माध्यम से मुंबई में जमीनी क्रिकेट को काफी समृद्ध बनाया है. दिनेश लाड क्रिकेट जगत में एक प्रसिद्ध नाम हैं. दिनेश को देश के वर्तमान वाईस कप्तान, रोहित शर्मा और अपने बेटे सिद्देश लाड की क्रिकेट प्रतिभा को विकसित करने और संवारने का श्रेय प्राप्त है. इतना ही नहीं, वे स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं।