251 बच्चों का एक साथ जन्मदिन मनाया  


जयपुर। बाल दिवस उपलक्ष पर कच्ची बस्ती व सड़को पर रहने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए नृत्यांशी कला सोसाइटी की ओर से ऐसे 251 बच्चों का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें प्रत्येक बच्चों ने अपना जन्मदिन केक काटा व संस्था द्वारा सभी बच्चों को नये वस्त्र, गिफ्ट, स्टेशनरी का सामान, ज्यूस व फल आदि सामग्री वितरित की गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर विष्णु लाटा व रानी रुक्षमणी कुमारी द्वारा जवाहर लाल नेहरू जी का माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान से हुआ, इस मौके पर संस्था  के बच्चों ने शुद्ध कथक नृत्य व राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
संस्था अध्यक्ष बृजकिशोर श्रीवास्तव सचिव प्रीति श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष अरबाज़ खान के द्वारा सभी अतिथि बी. एन.आई.ई लाइट, अनुदीप ठकराल, कैलाश शर्मा, अनिता माथुर, पवन गोयल,  राजन सरदार, पूनम खंगारोत, नरेंद्र जोहरी, राखी शुक्ला, नरेंद्र सिंह शेखावत, आमिर तहिम, अंजली सक्सेना को  स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
प्रीति श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का ये दूसरा वर्ष है, पिछले दस सालों से संस्था कच्चीबस्तियों में जाकर बच्चों व महिलायों की शिक्षा का बीड़ा उठा रखा है तथा वे बस्ती की महिलायों व बच्चों के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है। सभी से अपील करती है की हम सभी में जन्म से ही  हुनर गिफ्ट किया है भगवान ने बस जरूरत है सही पहचान कर समाज उपयोगी बनाने की। आपने जन्म को उपयोगी बनाने के लिए इसी के साथ सभी को बधाई व धन्यवाद दिया।