खानदान-ए-अमीरीया बेटी ने परिवार और कौम का नाम रोशन किया


अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। खानदान-ए-अमीरीया, टोंक, राजस्थान की एक और होनहार बेटी ने अपने परिवार और कौम का नाम रोशन किया। मरहूम साहबज़ादा शकील-उर-रहमान ख़ान साहब की पोती, मरहूम मौलवी करीम हुसैन साहब की नातिन और मुनज़ह शकीब अहमद की बेटी मशक़्क़तुल ईमान ने भी अल्हम्दुलिल्लाह अपने बुज़ुर्गों के नक्शे-कदम पर चलते हुए तिब्ब-ए-यूनानी में एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए।

बी.यू.एम.एस फाइनल ईयर में, पिछले 3 सालों की तरह इस साल 2025 में भी माशा अल्लाह पूरे राजस्थान में पहली रैंक हासिल की है। पहले साल से लेकर फाइनल ईयर तक लगातार हर साल पहली रैंक लाना ये सिर्फ बच्ची की मेहनत और आप सब की दुआओं से ही मुमकिन हो सका है। अल्लाह से दुआ है कि आगे भी वह तिब्ब (चिकित्सा) और ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ (जनसेवा) के मैदान में इसी तरह तरक्की करती रहे और अपने खानदान, क़ौम और मुल्क का नाम रोशन करती रहे।