www.daylife.page
जयपुर। न्यू रविंद्र पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चावड मण्ड राकड़ा की ढाणी पशु हटवाड़ा रामगढ़ मोड जयपुर में अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा के साथ संस्कारी भी जरूरी है सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें करीब 5 से 12वीं तक 200 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाजसेवी कृष्ण दास बाबू की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व 7 सांत्वना विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय डायरेक्टर दीपचंद सैनी ने बच्चों से कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती मगर ठान लें तो एक दिन जरूर मिलती है। इस अवसर पर अनाथ बच्चों के लिए गुप्त राशि दान की गई इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।