सुनीता राजोरिया निर्विरोध जयपुर प्रांत अध्यक्ष नियुक्त


www.daylife.page 

जयपुर। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विष्व मंगल्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक 31 मई व 1जून को जयपुर में सम्पन्न हुई। इसमें श्रीमती सुनीता राजोरिया को जयपुर प्रांत का निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक का आयोजन सभा की अखिल भारतीय महासचिव श्रीमती प्रियंका शुक्ला एवं अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री सुश्री पूजा देशमुख की विषेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर श्रीमती सुनीता राजोरिया ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गौरव, सेवा और समर्पण का क्षण है। मैं विष्व मंगल्य सभा के सभी वरिष्ठजनों, मार्गदर्शकों व सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हॅू जिन्होंने मुझ पर अपना विष्वास जताया है। आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग हेतु कोटिषः धन्यवाद। यह दायित्व मेरे लिए समाज, संस्कृति और सेवा के पथ पर समर्पित रहने का एक नवीन संकल्प है। 

इस अवसर पर जयपुर प्रांत की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती नीता बूचरा को बनाया गया है। अन्य पदों पर सोनिया सैन-संयोजिका, कुसुम मीना-सहसंयोजिका, वन्दना मेहरोत्रा-सचिव, सीमन्तिनी चतुर्वेदी-सम्पर्क प्रमुख, मूर्ति मीना-जनप्रतिनिधि परिवार सम्पर्क, दर्शना बघेल-सदाचार सभा सह संयोजिका, श्वेता शर्मा- बालसभा सहसंयोजिका, सुनीता धारीवाल- धर्मसंस्कृति षिक्षा संयोजिका, मोनिका जैन-धर्म संस्कृति शिक्षा सह संयोजिका, वंदना शर्मा-अधिवक्ता सम्पर्क संयोजिका और साधना-विश्व मंगल्य मेडिकल मिशन संयोजिका मनोनीत की गई। कार्यक्रम जय विश्व मंगल्य-जय सेवा पथ उद्घोष के साथ सम्पन्न हुआ। (प्रेस नोट)