www.daylife.page
जयपुर। भाजपा जयपुर शहर विधानसभा सांगानेर श्योपुर मण्डल में देहला वास बालाजी मंदिर में आतंकवादी देश पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चल रहे युद्ध में देश के शत्रुओं के नाश, सैनिकों की रक्षा और भारत की विजय के लिए विजय अनुष्ठान किया गया। उक्त अनुष्ठान में संत अमरनाथ महाराज ने असंख्य राम नाम के जाप और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया। जयपुर शहर जिलाअध्यक्ष, अमित गोयल, ग्रेटर की महापौर श्रीमति सौम्या गुर्जर, मन्दिर समिति अध्यक्ष हनुमान शर्मा, सचिव रामावतार छिपा, नवरत्न नरानिया, रेखा राठौर, अनुराधा माहेश्वरी, अनुभव शर्मा, प्रकाश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह चंद्रावत, विनय कुलवाल, योगेन्द्र निखरा, महेश गुप्ता, राधेश्याम बेराठी सहित सेकड़ो लोगों ने आहुतियाँ दी। कार्यक्रम संयोजक जगदीश पटेल ने बताया प्रमुख संत अमर नाथ महाराज ने शहर अध्यक्ष अमित गोयल को श्री बंधे के बालाजी का घोटा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।