जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया तो पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला कर दिया। जिस बहादुरी और वीरता से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जवाब दिया उससे पाकिस्तान घबरा गया और उसने सीज फायर का फैसला लिया। लेकिन अगर भारत सरकार चाहती तो इस फैसले से इंकार कर सकती थी। थोड़ी और तबाही पाकिस्तान में होनी चाहिए थी। जिससे पहलगाम जैसे आतंकी हमले करने के लिए पाकिस्तान को 100 बार सोचना पड़ता, इसका कोई भरोसा नहीं किया जा सकता। सीज फायर के 3 घंटे बाद उसने वापस हमला कर दिया। भारत को संभल के रहना होगा पाकिस्तान की किसी भी कूटनीतिक व राजनीतिक चाल में ना फंसे। 28 निर्दोष लोगों की बेवजह हत्या के कारण आमजन तो यह चाहता था कि पाकिस्तान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाए। ताकि आतंकवाद खत्म हो जाए और निर्दोष लोगों की हत्याएं बंद हो जाए। अब पाकिस्तान को और मौका नहीं दिया जाना चाहिए। यह हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंच चुका है। हमारे जवान शहीद हो चुके हैं, इसलिए इसको हमेशा के लिए समाप्त कर देना चाहिए।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।