तीनों सेनाओं का सम्मान करें

www.daylife.page 

देश की तीनों सेना  एयर फोर्स, थल सेना व जल सेना के प्रति हमेशा आभार जताना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं। पूरा देश आजीवन उनका  ऋणी रहेगा। देश का कोई भी नेता, बड़ा अधिकारी या कोई आम नागरिक सेना के प्रति अपमानजनक टिप्पणी नहीं करें। इसे देशद्रोह माना जाए। वर्तमान समय में तो कोई कानूनी प्रावधान इसकी सजा के लिए नहीं है। ऐसा कानून बनना चाहिए की अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को कठोर दंड मिले। जब भी कोई सैनिक सीमा पर शहीद होता है तो सरकार बड़े आदर के साथ उसका दाह संस्कार करवाती है। कई बार देखा गया है कि दाह संस्कार के बाद उनकी विधवाओं को वह सभी सुविधाएं जो सरकार के द्वारा उनके लिए निर्धारित है उसके लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। अतः उनकी विधवाओं को तुरंत ही वे सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। जब भी किसी शहीद का स्मारक बने उसका लोकार्पण उसकी विधवा द्वारा ही करवाया जाए। स्थानीय स्तर पर कोई भी राजकीय समारोह हो उसे अवश्य आमंत्रित किया जाए, तभी सच्चे अर्थों में शहीद की देशभक्ति का सम्मान होगा।(लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।