इंडियन आर्मी _नो कमेंट्स

www.daylife.page             

विनम्र अपील है कि देश का कोई भी नागरिक व नेता देश की सेना पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी न करें। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भाषण दे रहे हैं कि जिस प्रकार मोदी जी ने पाकिस्तान को जवाब दिया उसके लिए पूरी सेना व सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है मोर्चे पर क्या मोदी जी गए थे। इसकी बजाय पूरे देश व मोदी जी को सेना के चरणों में नतमस्तक होना चाहिए जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

कल यूट्यूब पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे जिसमें एक फौजी भाई कह रहा था कि किसी महिला ने व्यंग्य किया कि हमारे ऊपर एहसान थोड़ी कर रहे हो हमारे टैक्स का पैसा ले रहे हो फौजी भाई ने कहा फ्री में तो नौकरी कोई भी नहीं करता मैं भी नहीं करूंगा और टैक्स तो हम भी हर महीने₹6000 देते हैं।

दूसरा फौजी भाई अत्यंत दुखी लहजे में कह रहा था-एक पुलिस दोस्त ने कहा की यार फौज वालों के तो मजे हैं। मैस में अच्छा खाना मिल जाता है, कैंटीन की सुविधा है। रहने को अच्छी बेरक मिल जाती है। अच्छा टी ए, डी ए भी मिल जाता है। आगे जो उस भाई ने बताया वह कितना दर्दनाक है और फौजी की कठिन जिंदगी का बयान करता है। उसने बताया हम जंगल में ट्रेनिंग के लिए आए हुए हैं 7 दिन से हमने कुछ भी नहीं खाया पिया है पीछे एक तालाब है बस वहां से पानी पी लेते हैं और जानवर भी वहीं से पानी पीते हैं।

सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान मोहम्मद फरमा रहे हैं प्रेस ब्रीफिंग के लिए महिला को भेजना केवल  दिखावा है सोफिया कुरैशी जैसी वीरांगना प्रेस ब्रीफिंग करती है तो भी लोगों को तकलीफ है। अपनी मानसिकता बदलिए इंडियन आर्मी को सैल्यूट कीजिए। जय हिन्द !!!

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।