www.daylife.page
जयपुर। देवर्षि पब्लिक स्कूलव सेंट साईं नाथ एकेडमी नांगल जैसा बोहरा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्रों ने मिसाइल, ज्वार भाटा प्रदूषित पानी को शुद्ध करने के तरीका सहित अन्य प्रदर्शनी के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता से पहले मां सरस्वती व बाबा साईं नाथ के पुष्प चढाकर पूजा अर्चना की उसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी शिरकत की जहां बच्चों का मनोबल बढ़ाया जानकारी के अनुसार विद्यालय निदेशक सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया बच्चों ने चल और अचल मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में जल और वायु प्रदूषण से बचाव, रोबोट, ज्वालामुखी, सूक्ष्मदर्शी और पवन चक्की जैसे विज्ञान के विभिन्न प्रोजेक्ट दिखाए गए, वही छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि,प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना, नवीन सोच को विकसित करना और युवा बच्चों में उनके आलोचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। विज्ञान प्रदर्शनी प्रदर्शन की एक शानदार सफलता थी। जिसने छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं की खोज करते हुए अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने की एक असाधारण अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों के बीच समुदाय की भावना, रचनात्मक गतिविधियां, आलोचनात्मक सोच और नवीन विचारों को बढ़ावा दिया।
वही स्कूल प्रिंसिपल सोनिया शर्मा ने बताया कि,विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी का अवलोकन कर अतिथियों ने प्रदर्शनी का वरीयता तय किया। वही कहा कि बच्चे हमारे भविष्य है वहीं हमारे बुढ़ापे का सहारा है। बच्चों सभी शिक्षा के साथ विज्ञान पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। किसी भी देश विज्ञान ही समृद्ध बनाता हैं। वही शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसे कितना भी प्रयास कर कोई चोरी नहीं कर सकता है। मुझे यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि जहां आज के दौर में लोग ज्यादा अध्यात्म के ओर जा रहे हैं। उस दौर में विद्यालय ने विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया है। शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर रितेश गुप्ता सिद्धार्थ गुप्ता निवेदिता माया प्रजापत सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।