बसंत पंचमी पर श्रीझूललाल मन्दिर में मां सरस्वती की पूजा की गई

www.daylife.page 

जयपुर। श्रीझूललाल मन्दिर, सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की गई साथ ही पंडित जी के सानिध्य में चले 11 दिवसीय रामायण पाठ व अनुष्ठान का भोग  वह विधि विधान मंत्रोचार से हवन यज्ञ करके पूर्ण किया गया। यह रामायण पाठ मनोकामना पूर्ण,हेतु जनकल्याण, सनातन धर्म प्रेमियों के सर्वत्र विकास, सुख शांति व अमनचैन हेतु भक्तजन के सहयोग से किया। इस अवसर पर खीर, आलू मटर सब्जी पूरी पकौड़ी व रसगुल्ले वितरित किए।

अध्यक्ष शंकर आसनानी ने अनुसार हवन यज्ञ में श्री चंद्रप्रकाश गुरबाणी परिवार सहित, नानकराम सुरेश आसनानी मातृशक्ति में हेमा मोटवानी मीरा पुरस्वानी चंदा नानकानी नानकी, राधा नानकानी पुष्पा सिंधु भावना तनवानी सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए।