विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में मनाया गया दसवां आशीर्वचनम्

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, प्रतापनगर जयपुर में  को आशीर्वचनम् समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. समित शर्मा, सचिव - पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग, राजस्थान सरकार के आगमन पर विद्यालय बैण्ड के साथ स्वस्तिवाचन से हुआ।भवन विद्यालय की परम्परानुसार प्राचार्या महोदया एवं गणमान्य अतिथि माँ सरस्वती के मंदिर से दिव्य ज्योति लेकर आए तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दीपों से विद्यालय प्रांगण में बने भारत के मानचित्र को आलोकित किया।

प्राचार्या  अजयश्री शर्मा ने तैत्तरीय उपनिषद् से गृहीत संस्कृत मंत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को सदाचरण व सन्मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। कक्षाध्यापकों ने छात्रों के विद्यालयी जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अभिभावक अपने नौनिहालों की प्रतिभा का बखान सुन,अपने बुने सपनों को साकार होते देख रहे थे। कर्मपथ पर अग्रसर होते हुए विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से उपहारस्वरुप श्रीफल, पुस्तक एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रो के सफल जीवन की कामना करते हुए समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा दी। विद्यार्थी विद्यालय परिवार की यादों से विदा ले रहे थे। इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों की ही आँखें नम थी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या  ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।