जयपुर। शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका के मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल में एक अनूठी पहल के तहत बाल संसद (चिल्ड्रन्स पार्लियामेंट) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया से रुबरु कराना रहा। इस चुनाव में मदरसे के 6 उम्मीदवारों ने भाग लिया। चुनाव से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को मतदान का तरीका, उम्मीदवारों के परिचय, और मतपत्र के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया। जिस मे मैजिक बस फाउंडेशन की टीम से ईशा खंडेलवाल कुलदीप कुमार नरेश बागरी चुनाव प्रबंधन में सहयोग दिया, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। वहीं बाल सांसद बनने के इच्छुक छात्रों ने प्रत्येक कक्षा में जाकर अपने विजन को साझा किया। उनके वायदों में स्कूल की बेहतरी, शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार, और छात्र हितों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दे शामिल रहे। कुल 450 मतदाताओं ने इस चुनाव में भाग लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। और जिनकी आज गिनती की गई और जिसका आज रिजल्ट घोषित किया जिसमें चार बच्चों ने जीत हासिल की उनको एक-एक पद दिए गए जैसे फोजिया खानम को प्रधानमंत्री का पद दिया गया खुशबू को स्वास्थ्य मंत्री का पद दिया गया अली को शिक्षा मंत्री का पद दिया गया और अयान को खेल मंत्री का पद दिया गया और चारों बच्चों ने सबके सामने शपथ ग्रहण की
"लोकतंत्र की सीख जरूरी" : कारी मोहम्मद इसहाक
मदरसा के संचालक कारी मोहम्मद इसहाक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ऐसे आयोजनों से बच्चों को मतदान का महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ मिलती है। यह उन्हें भविष्य के नागरिक बनने की दिशा में तैयार करता है।