www.daylife.page
सांभरझील। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर लेक में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम "उत्सव-2025" हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, नाटक, कविता, गायन प्रस्तुत किए गए। जिसमें बालिका शिक्षा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्रा जया स्वामी को उत्सव समारोह "स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर" का पुरस्कार देकर नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कला के लिए पांच जनों का सम्मान किया गया। इसके तहत लक्ष्मीनारायण शर्मा, रूपचंद गुर्जर, कालीचरण सैनी, रामनारायण चौधरी, सुनील कुमावत, मुकेश शर्मा व बोर्ड व स्थानीय परीक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम अर्जित करने वाली छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वर्षपर्यंत विभिन्न क्षेत्रों में खेल, साहित्य, संगीत, पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर पुरस्कार जीतने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस वर्ष का स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार कक्षा 12 की छात्रा जया स्वामी को दिया गया। विद्यालय में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी निर्मल कुमावत से मांग रखी गई की 6, जर्जर कक्षा कक्ष को तुड़वाकर नए कक्षा कक्ष बनवाने हेतु सरकार से बजट मंजूर करवाया जाए, साथ ही नागरिक विकास कला संकाय में भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय खुलवाने की मांग रखी गई। इस मौके पर भामाशाह अनिल कुमार घटाने की ओर से एक स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत ने भी विद्यालय की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी, सचिव जितेंद्र डांगरा, समाज सेवी वर्धमान काला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार सांभरिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रमेश कुमार बंसीवाल, प्रशासनिक अधिकारी हनुमान सहाय कुमावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत को विद्यालय भवन के नकारा घोषित 6 कक्षा कक्षों को तुड़वाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता एवं कला संकाय में भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय खुलवाने की मांग रखी गई।
प्रधानाचार्य द्वारा सभी भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी द्वारा विद्यालय को एक स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की गई तथा मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत ने भी विद्यालय की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में व्याख्याता स्वाति यादव, लाविका छीपा, शैला चौहान, गीता जाखड़, विनोद दुलारिया, अनिल माहेश्वरी,प्रेम प्रकाश जांगिड़ , कल्याण सिंह गुर्जर, राहुल परेवा, मानसिंह, मुकेश कुमार मौर्य, कुंदल मल राजोरा, हेमराज मीणा, विपिन खंडेलवाल, काशीराम, दीपक कुमार, परशुराम मीणा, सुचित्रा जैन, महेंद्र कुमार दायमा, हितेश कुमावत , किरण कुमावत, गजेंद्र सिंह राजपूत, रामप्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह मीणा, सुमन, राजेश सेन, प्रभु देवी, गोकुल शर्मा एवं अभिभावकों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।