भीलवाड़ा। 14वीं सब जुनियर & जुनियर प्रतियोगिता जो बिहार के पटना में माउंट लिट्रा जी स्कूल बिहटा में 4 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित की जा रही हे जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष के अठारह राज्यों के बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सब जुनियर बालिका वर्ग में राजस्थान की लक्ष्मी मेघवाल, मुस्कान ने मध्य प्रदेश की टीम को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची।
राजस्थान ड्रॉप रोबॉल टीम पहुंची सेमी फाइनल में
www.daylife.page