इरफ़ान पठान उमराह के मुक़द्दस सफर से लौटे


www.daylife.page 

जयपुर। इरफ़ान पठान (पूर्व प्रदेश सह-प्रभारी (कार्यालय) राजस्थान काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग), जयपुर से अपनी वालिदा आसिया बी के साथ मक्का और मदीना उमराह के मुक़द्दस सफर पर गए थे। वे अब अपने घर लौट आये हैं। इनसे मिलने काफी तादाद में अजीजो अक़ारिब, दोस्त एवं रिश्तेदार आ रहे हैं। 

पठान ने अपने मुक़द्दस सफर पर बोलते हुए कहा कि हमारी तमन्ना थी कि खुदा के घर को हम सुकून के साथ देखकर उसमें नमाज़े, अरकान और जियारत करें। ये तमन्ना मेरी वालिदा के साथ पूरी हुई। हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं एवं सभी लोगों के लिए दुआए करते हैं कि वे भी उमराह (मुक़द्दस सफर) करने के लिए वहां पहुंचे।