![]() |
गिरीश पारीक |
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी - एक युगपुरुष… जिन्होंने अपने आदर्शों, विचारों एवं मूल्यों से संपूर्ण विश्व को समरसता, न्याय, और आत्मनिर्भरता की भावना से परिपूर्ण एक नई राह और दिशा दिखाई।
यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गिरीश पारीक ने कहते हुए बताया कि बापू ने सत्याग्रह के साथ अपने संकल्प के प्रति अडिग रहकर राष्ट्र एवं मानवता के लिए जो संघर्ष किया, वह सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश के हर कोने में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये जा रहे हैं, साथ ही मैं स्वयं राष्ट्रपिता को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।