ज़ाकिर खान ने अली पब्लिक स्कूल व यूनानी तिब्बिया कॉलेज का दौरा किया


www.daylife.page 

जयपुर। पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर टोंक शहर में अनेक प्रोग्राम में शिरकत की। ज़ाकिर खान यूनानी तिब्बिया कॉलेज गए वहां के स्टूडेंट्स एवं टीचर्स से मिले। इस सन्दर्भ में राज्य सरकार से यहां के कर्मचारियों को परमानेंट करने के लिये ज्ञापन देने की बात कही। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद ने अली पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने संस्था के मुफ्ती आदिल सहाब से भेंट कर स्कूल की तरक्की एवं शिक्षा को बेहतर चलने की बात कही। इस अवसर पर समीउद्दीन अहमद, मोलवी अ. हसींद, अ. मन्नान, मोहम्मद शाहिद एवं अनेक लोग उनके साथ थे।