रक्त परिसंचरण को ठीक करती है हिजामा पद्धति

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील। राजकीय युनानी औषधालय (आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) में आज यूनानी चिकित्सा पद्धति में जटिल बीमारियों की वजह एवं उनके निदान के बारे में बताया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फारुख खान ने बताया कि यूनानी चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है, उन्होंने बताया कि हिजामा पद्धति (कपिंग थेरेपी)  से मांसपेशियों की रिकवरी तेजी के साथ होती है। यह थेरेपी मांसपेशियों के दर्द को कम करने, रक्त परिसंचरण में सुधार करने और लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करती है। 

हिजामा गठिया, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और अन्य समस्याओं में मदद करता है। इस पद्धति से सिरदर्द, माइग्रेन, दांत दर्द, मांसपेशियों में दर्द, साइटिका और अन्य प्रकार के दर्द का भी इलाज संभव है। इस मौके पर पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी की तरफ से डॉक्टर फारूक खान को सफा पहनाया कथा नेता प्रतिपक्ष बालूराम नोगिया, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुस्तकीम खान, पार्षद अभिलाष तंबोलिया, महेश साहू, पार्षद मुकेश मौर्य, समाजसेवी तरुण कुमार उपाध्याय ने खान को पुष्पा पहनकर उनका अभिनंदन किया। औषधालय में लंबे समय से विचाराधीन जल कनेक्शन को नियमानुसार करवाने व औषधालय के पास खुला कचरा डिपो को हटवाने हेतु जनप्रतिनिधियों की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया।