शाहपुरा/मनोहरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर देश में गहरा शोक है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सोमवार शाम 4 बजे मनोहरपुर कस्बे के बिशनगढ़ रोड पर आरके प्रॉपर्टीज़ पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने विनम्रता, ज्ञान और दूरदर्शिता से भारतीय लोकतंत्र को समृद्ध किया तथा भारत में आर्थित सुधारों, विभिन्न लोक-कल्याणकारी नीतियों और सार्वजनिक जीवन में अपनी साधुता व शुचिता के धनी थे। हम उनके अद्वितीय योगदान के लिए सदा कृतज्ञ रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
अलादिन ख़ान, कैलाश गुर्जर, राकेश शर्मा, विक्रम धोलिवाल ने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी ने 2 मिनिट का मौन रखा।
इस दौरान रवि मीणा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव, राकेश हलकारा, विजेंद्र प्रजापत, हमीद खां, पंकज मिश्रा, पार्षद महेश,ओमप्रकाश, मंगल सैनी, ताराचन्द बेनीवाल, सत्तार, रशीद, महेश, मनीष मालाकार, श्यामलाल, शशिकांत, इंद्र, कौशल सहित सकडो कार्यकर्ताओ मौजूद रहे।