दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट   

www.daylife.page 

सांभरझील।  दुकान में घुसकर लोहे के सारियों, डण्डों आदि से अज्ञात बदमाशों द्वारा 18 अक्टूबर को जानलेवा हमला करने के मामले में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के बाद पुलिस को अपने सूचना तंत्र से तहकीकात करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद यादव पुत्र देवाराम जाति यादव उम्र 60 साल निवासी अहीरो की ढाणी, पचार रोड़ रेनवाल, थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महेंद्र सिंह सुल्तानिया पुत्र गंगाराम जाति यादव उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 33 पचार रोड, भर का टीबा किशनगढ़ रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण की और से थाना रेनवाल में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दर्जी रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने बताया कि 18 अक्टूबर को मेरे चाचा प्रभूदयाल पचार रोड़ स्थित दुकान में बैठें थे तो आरोपीगण, रतन पुत्र श्रवण जाति यादव निवासी नाथी का बास, पुलिस थाना रेनवाल जिला जयपुर व अन्य नामालूम 15-20 बदमाशों के साथ एक राय होकर लोहे के सरियों, खुवाडियों, परसी, लाठी व डण्डों से लेस होकर दो स्कॉर्पियों, दो स्वीफ्ट डिजायर गाडी व एक थार गांडी से अचानक आये और हमारी पचार मोड़ स्थित दुकान में घुसकर मेरे चाचा प्रभूदयाल के उपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे सिर व शरीर पर प्राणघातक चोटें आई है। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आरोपीगण की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनिया व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जोबनेर प्रियंका वैष्णव के  सुपरवीजन व सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी रेनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुल्जिम प्रहलाद यादव को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश हेतु अलग-अलग स्थान पर पुलिस टीम को भिजवाया गया है तथा आरोपियों की तलाश कर शीघ्र ने गिरफ्तार करने की संभावना है।