पूरे जोश-खरोश एवं हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिन
मनोहरपुर। शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव का मनोहरपुर स्थित वंडरलैंड वॉटर पार्क में टीम मनीष यादव द्वारा पुरे जोश खरोश एवं उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस की जानीमानी हस्तियां, कार्यकर्त्ता एवं जनसामान्य मौजूद था। मानो मनीष यादव को दुआएं एवं आशीर्वाद देने वाले लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी हो।
रक्तदान शिविर में शामिल होने से पहले विधायक यादव ने मातापिता का आशीर्वाद लेकर नर्सिंग मंदिर , अधवाडा बालाजी मंदिर , काली माता अमरसर मदिर में पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर में शामिल हुए। गोरतलब है कि विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे काफी संख्या में हजारों युवाओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर मे 2685 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जिसमें 2 दर्जन से अधिक ब्लड बैंक पहुंचे और रक्त का संग्रहण किया। इस मोके पर 425 रक्तदाताओ को एसडीपी के लिये रिज़र्व रखा गया।
विधायक मनीष यादव को हजारों की संख्या में युवाओं ने साफा फूल माला और रक्तदान जीवनदान महादान के नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और फूल मालाओं से उनका भविष्य स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में राजस्थानी परंपराओं से गीतों की प्रस्तुत देते हुए भी लोग जन्मदिन स्थल पर पहुंचे और मनीष यादव को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया और कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव और ढाणी ढाणी धानी से पहुंचकर जन्मदिन को सफल बनाते हुए काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई।
समर्थकों ने इस अवसर पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान, गोशालाओ में गायो को चारा व गुड खिलाकर, अस्पतालों में मरीजो को फल वितरित कर, ज़रूरतमंदो को कंबल वितरण कर जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर साधु संतों ने रक्तदान शिविर में पहुँचकर विधायक यादव आशीर्वाद भी दिया।
शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने कार्यकर्ता और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मेरे इस जन्मदिन पर जो शुभकामनाएं और प्यार प्रेम दिया है, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। आज मैं बहुत खुश हूं कि हजारों की संख्या में गांव गांव और ढाणी ढाणी से यहां लोग पहुंचे हैं, सुबह से ही आपका प्यार और स्नेह जो मैं देख रहा हूं उसको मैं कभी भुला नहीं सकता।
शिविर में श्री राम रिछपाल दास जी त्रिवेणी धाम, श्री प्रेमगिरि जी महाराज काली माता अमरसर, श्री प्रह्लाद दास जी कुंडा धाम, श्री बनारसी दस जी त्रिवेणी धाम, श्री छीतर दास जी महाराज छारसा धाम, श्री, रामबिहारि दास जी महाराज धानोता, श्री जनसुख दास जी महाराज धवली, श्री कैलाश दास जी महाराज देवन, श्री छाजूदास जी महाराज माधोकाबास, श्री राजुदास जी महाराज, त्रिवेणी धाम, श्री रामचरण दास जी महाराज त्रिवेणी धाम, श्री ऋषिदास जी महाराज देवथला, श्री गिरधारी दास जी खोरालाड़ खानी, श्री नंद लाल दास जी अमरपुरा ,रघु नंदन दास किला वड़ी जोहड़ी, भाग वान दास जी शकतपुर, श्री गरीब दास जी शाहपुरा, शंकर दास शाहपुरा, तथा इमाम आफिज नसरूदीन साहब जामा मस्जिद आदि साधु संत ने विधायक कोआशीर्वाद दिया।
ये लोग रहे मौजूद
शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब, विद्यायक प्रशांत शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, नगर परिषद चोमू सभापति विष्णु सैनी, पूर्व प्रधान महादेव, समाजसेवी जय सिंह सेठिया, पुर्व चेयरमैन बद्री सैनी, पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, पूर्व चेयरमेन प्रेम देवी, ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सैनी, प्रवीण व्यास पीसीसी सचिव, मुकेश गुर्जर, मुकेश खुदानिया, अर्जुन मोहनपुरिया, अलादीन, भामाशाह रशीद अहमद, तौशिफ अहमद (वंडरलैंड वाटर पार्क) जीवा राम, केवीवीएस अध्यक्ष प्रभु, शाहिद, सरपंच सुभाष, नेमिचंद, रवि, मखन, मंगल, रामनिवास, मुरली, रामनारायण, गजानंद, आजाद आशिवल, मंगल बुनकर, पवन वर्मा, हरिनारायण, सरपंच संघ अध्यक्ष मेहर सिंह, मंजू रावत जिला परिषद सदस्य, हनुमान, पूर्व सरपंच मुरलीधर,मदन, हनुमान, यूथ जिला अध्यक्ष धर्मवीर निधि सुरज्ञान मीना, उपप्रधान जेपी मान, पंचायत समिति सदस्य शिव राम गुर्जर, बनवारी, भीमसिंह, गुलाब देवी, सीतादेवी, कौशल्या देवी, प स प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, उप चैयरमैन राजू सारण पार्षद असलम, सुनीता, प्रेम, घनश्याम, पार्षद प्रतिनिधि प्रहलाद, अर्जुन, ओमप्रकाश पुनिया, अक्षय, रामावर, विक्रम, कजोड़, राजपाल, मंगल, अशोक, जगदीश, जगदीश, नरेश, सुल्तान, कालू, रामेश्वर, पूरण, मदन, धोला, पवन वर्मा, लक्की शर्मा, भैरू बंगाली, शिंभू गुर्जर, सतनारायण, बाबू, रामपाल, रशीद, लाला, रामस्वरूप, काना राम, राजेश, हरफूल, सीताराम, फूलचंद, विकी, इमरान, रतन, गुलजारी, शंकर सैनी, अंकित, बाबूलाल, मुकेश, सीताराम, सुभाष, महेश, छीतर, गोपाल, ओमप्रकाश, विजेन्द्र, धर्मपाल, सुरेश, शिंभू, हरी, हरी, महादेव, मदन मोहन, दिनेश, मोशिन, अंकित, राकेश, विनोद, अमित, मुन्ना, राकेश, बनवारी राजू, सुरेंद्र, बद्री, राजपाल, अभिषेक, गिरधारी, दुर्गा, हजारी, जगदीश, खंगाराम, शिव प्रसाद ,सुरेश, कैलाश, हजारी, सुवा, कृष्ण, राधेश्याम पूर्व सरपंच सीताराम, शिंभू, हरला, बाबूलाल, भागिरथ, गणपत, धोलू, लोकेश, कैलाश, बंशी, हंसराज, पंकज, बनवारी, प्रभात, अनिल, हनुमान, अभिषेक, कैलाश, हज़ारी, सुवा, कृष्ण, दाताराम आदि हज़ारो कार्यकर्ताओं व हजारों लोगो ने भाग लिया।