अदनान खान नागौरी पायलट सिंबल लगाकर विंग सेरेमनी किया
www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। चोमू के कांग्रेस के पार्षद फिरोज नागोरी के लड़के कैप्टन अदनान नागौरी ने नागोरी समाज का नाम  गौरवान्वित करते हुए फ्लाइट को उड़ाने का कोर्स पूरा किया है इस पर विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित कर पाइलेट सिम्बल लगाकर विंग सेरेमनी किया गया। 

चौमू विधानसभा क्षेत्र से अदनान नागौरी को पहला पाइलेट बनने पर मोहम्मद अल्ताफ खान लोहानी, रिय्याजुद्दीन खान लोहानी,मोहम्मद फैय्याज लोहानी, कलीम अगवान, रफीक अगवान, मुबारिक पठान, साजिद भाई,कयामुद्दीन कुरैशी, अय्यूब खान पठान, करीम अगवान आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व बधाइयां दी।