अनूठी बाय निशांत N प्रीति शोरूम की शानदार शुरूआत

www.daylife.page 

जयपुर। अनूठी बाय निशांत & प्रीति शोरूम का आज गौतम मार्ग श्याम नगर में विधिवत उद्घाटन डॉ. जयश्री पेरिवाल ने किया। इस अवसर पर शहर की जानीमानी शख्सियतों के साथ, ज्वेलर्स, उद्योगपति, अधिकारी एवं अनेक मेहमान मौजूद थे। 

शोरूम में इस अवसर पर डिजानर निशांत & प्रीति के अलग-अलग प्रकार के कास्ट्यूम प्रदर्शित किये गए जो कि "सैल" के लिए भी उपलब्ध हैं, जिसमें कोट, ब्लेजर एवं मेंस और विमन वियर, वेडिंग लहंगा की नवीन शृंखला भी इस अवसर पर लांच की गई। यहाँ फैशनेबल परिधान विशेष आर्डर के साथ तैयार किये जाने की सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। यह शोरूम जयपुर शहर के लिए एक नायब, क्वालिटी क्लॉथ, फैशनेबल, अपडेटेड, विमेंस एंड मेन्स वियर के लिए अपनी एक अलग पहचान रखते हुए विशेष उपभोक्ताओं को अपनी और आकर्षित करेगा।