www.daylife.page
मण्डावर। यहां मंडी में माल का उठाव नहीं होने से आज अनाज मंडी बंद रहेगी। व्यापारियों ने ट्रक यूनियन पर मनमर्जी कर समय पर व्यापार समिति को ट्रक उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार व्यापार समिति मण्डावर अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 बुधवार को अनाज मंडी मण्डावर में ट्रक यूनियन द्वारा गाड़ी नहीं देने एवं माल का उठाव नही होने के कारण कृषि जिंसों की नीलामी कार्य बंद रहेंगी। उन्होंने मण्डावर ट्रक यूनियन पर आरोप लगाया कि ट्रक यूनियन द्वारा मनमानी करते हुए अनाज मंडी मण्डावर को पर्याप्त मात्रा में ट्रक उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है।
उन्होंने ने बताया कि ट्रक यूनियन के पास 5 अक्टूबर शनिवार की बुकिंग की हुई गाड़ियां अभी मंगलवार तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। जबकि ट्रक यूनियन मण्डावर के पास गाड़ियां उपलब्ध होने के बावजूद गाडियां नहीं दी जा रही है। इसलिए मण्डावर अनाज मंडी में माल का उठाव नहीं होने से मण्डी परिसर में माल के ढ़ेर लगे हुए है इस लिए अनाज मंडी मण्डावर बंद रहेगी। वहीं अध्यक्ष ने किसान भाइयों से अनाज मंडी मण्डावर में बुधवार को अपना माल लेकर नहीं आने के लिए अपील की है।
इधर मामले को लेकर ट्रक यूनियन मण्डावर मैनेजर श्याम लाल अग्रवाल व ट्रक यूनियन सदस्य काडू राम गुर्जर ने बताया कि आज की व्यापारियों की 25 गाडियों की बुकिंग थी। 25 गाडियां निकाल दी गई है। आज तक की बुकिंग क्लियर है कोई बुकिंग पेंडिंग नहीं है। व्यापारी जितनी गाड़ियां मांग रहे हैं हम उनको समय पर उतनी गाड़ियां उपलब्ध करवा रहे हैं।