जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति शास्त्री नगर जयपुर का स्थापना दिवस जन उपयोगी भवन शास्त्री नगर जयपुर में हर्ष उल्लास से मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर एडिशनल कमिश्नर यातायात योगेश दाधीच, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह उत्तर, एसीपी शास्त्री नगर भोपाला सिंह, थाना अधिकारी शास्त्री नगर दिलीप जी व भट्टा बस्ती थाना अधिकारी मौजूद रहे।
एडिशनल कमिश्नर यातायात योगेश दाधीच ने गांधी जयंती के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के मेंबरों को गांधी जी के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा से तुलना की मंच संचालन कैलाश चंद्र यादव ने किया समिति अध्यक्ष ज्ञानचंद खंडेलवाल ने मेहमानों का धन्यवाद किया। सचिव निजामुद्दीन भाटी ने मेहमानों का स्वागत किया। यह जानकारी हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने दी।