संस्कृति चिल्ड्रन एकेडमी
www.daylife.page
जयपुर। संस्कृति चिल्ड्रन एकेडमी में दीपावली का उत्सव उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बच्चों ने अपनी कला एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत हस्तनिर्मित क्राफ्ट्स, सुंदर स्वास्तिक डिजाइन, एवं आकर्षक दिया सजावट के साथ दिल को छूने वाले दिवाली कार्ड्स बनाए। बच्चों ने न केवल अपने हाथों से खूबसूरत सजावट तैयार की बल्कि अपनी भावना और निष्ठा से राम जी के भजन गाए और उन पर नृत्य भी किया।
विद्यालय सचिव आयुष शर्मा ने कहा कि उत्सव की रौनक को बढ़ाते हुए, स्कूल ने सबसे सुंदर सजावट करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप दीपावली के खास उपहार दिए। यह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी था, जिसमें उनके सृजनात्मकता के साथ-साथ संस्कारों का संचार हुआ।
आयुष शर्मा ने कहा कि संस्कृति चिल्ड्रन एकेडमी के समस्त स्टाफ, मैनेजमेंट का यह प्रयास हर साल की तरह इस साल भी सराहनीय रहा, जहां शिक्षा के साथ-साथ मूल्य एवं परंपराओं को भी प्रमुखता दी जाती है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा का असल उद्देश्य न केवल अकादमिक ज्ञान देना है, बल्कि बच्चों को संस्कृति एवं समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। इस आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों दोनों को आनंदित किया, और यह दीपावली हमेशा की तरह विशेष रही।