लायंस क्लब ने गांधी चौक पर आयोजित किया मधुमेह जागरूक शिविर
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। लायंस क्लब मण्डावर द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1, द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को छठे दिन गांधी चौक पर मधुमेह जागरूक एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र गढ़हिम्मतसिंह में कार्यरत वैध मनोज गुप्ता द्वारा लोगों को मधुमेह के प्रति जागरुक करते हुए परामर्श देकर मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। लायंस क्लब मण्डावर द्वारा प्रांत पाल पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 के प्रांतीय कार्यक्रम अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह के तहत  गांधी चौक मण्डावर पर निःशुल्क डायबिटीज ,बीपी व स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें कुल 163 महिला और पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डायबिटीज, बीपी एवं सामान्य स्वास्थ की जांच की गई। 

इस दौरान मनोज  गुप्ता( आयुर्वेद चिकित्सक) राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गढ़हिम्मतसिंह ने बताया कि ब्लड प्रेशर एवं शुगर को सही रखने के लिए पानी पीएं। पानी आपके गुर्दों से अतिरिक्त शर्करा को बाहर निकालने में मदद करता है। तनाव को नियंत्रित करे। तनाव आपके रक्त शर्करा के स्तर को प्रभावित कर सकता है पर्याप्त नींद की कमी से आपकी भूख और कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे वजन बढ़ सकता है। शिविर में ब्लड प्रेशर की जांच राजकीय आयुर्वेद चिकित्सक मनोज गुप्ता द्वारा की गई एवं उनके द्वारा सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। 

लॉयंस क्लब अध्यक्ष लॉयन राजेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब मण्डावर सेवा की सभी कार्य कर रहा है। लायंस क्लब मण्डावर द्वारा आई हॉस्पिटल भूड़ा रोड़ सरावली में संचालित है। जिसमें प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क लैंस  प्रत्यारोपण किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन अनिल मित्तल और लियो सुभम बंसल रहे। इस शिविर में लॉयन दीपक गुप्ता, लॉयन चंद्रशेखर ठाकुरिया, लायन राकेश जैन, लियो मोहित ठाकुरिया, लियो अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।