विजयवर्गीय अकाउंटिंग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylifenews.in 

जयपुर। विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस & स्किल्स एकेडमी द्वारा 100+ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह। नवरात्रि के शुभ उपलक्ष्य में विशाल प्रतिभा सम्मान, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सेठी कॉलोनी ब्रांच में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि पार्षद नीरज अग्रवाल, समाजसेवी जगजीत सिंह सूरी, राजन सिंह सरदार, धीरज विजयवर्गीय, राहुल श्रीवास्तव और समाज के विशिष्ट सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

एकेडमी कि बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को शुरू किया गया। संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेस के प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए। आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 100+ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक मेधावी विद्यार्थियों को 12000 रूपये तक कि कोर्स स्कॉलरशिप प्रदान कि गई।

सभी आमजन ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 100+ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित, 3 लाख कि कोर्स स्कॉलरशि, 51 लैपटॉप बैग का नि:शुल्क वितरण, 101 बालिकाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा, 11 वॉलिंटर सम्मान, 11 शिक्षक सम्मान एवं 51 विद्यार्थियो का ऑनलाइन जॉब एनरोलमेंट किया गया।