अखिल समाज सेवा दल के यशवंत भंडारी का टीम के साथ जयपुर आगमन

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.page  

जयपुर। अखिल समाज सेवा दल  के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार यशवंत भंडारी का टीम के साथ जयपुर आगमन हुआ जहां संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक एवं टीम के द्वारा उनका स्वागत, सम्मान किया गया। 

उनके साथ महासचिव, संस्थापक अध्यक्ष संस्था के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रम, क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गया, एवम् हाल ही में   मप्र. प्रभारी लक्ष्मी नारायण तिवारी जी द्वारा भेजे गए त्यागपत्र पर चर्चा कर उसे स्वीकार किया गया साथ ही साथ नए प्रभारी के रूप में मातृशक्ति को प्रदेश प्रभारी बनाया जाय इस पर सहमति बनी और तत्काल प्रभाव से इंदौर से वरिष्ठ समाज सेविका अरुणा सर्राफ जी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया जाता है। साथ में यह भी तय किया गया कि प्रभारी जी इंदौर में रहने वाले संस्था के कर्मठ कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता एड श्री पवन नरवरिया भारतीय जी के साथ मिलकर अन्य नई नियुक्तियां की जाएं , उनकी देख रेख में प्रदेश के सभी कार्य किए जावें।

मध्य प्रदेश के पूर्व प्रभारी जी के बारे में आपको अवगत करा दें कि वो कई वर्षों से लक्ष्मी नारायण तिवारी  प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे, कुछ दिनों पहले उनका सड़क दुर्घटना में हाथ फैक्चर हो गया था उसके चलते हुए कार्य कर नहीं सकते इसलिए उन्होंने त्यागपत्र दिया,अखिल समाज सेवा दल के सभी सदस्य मिलकर पूर्व प्रदेश प्रभारी जी का सहयोग करें, उनकी हर संभव मदद करें, किस प्रकार करनी है इसके लिए नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी एवम् राष्ट्रीय  प्रवक्ता जी आप आपस में विचार विमर्श करके तय करें 02 अक्टूबर तक क्योंकिआप दोनो इंदौर से ही हैं ये सस्थापक अध्यक्ष जी ने जवाबदारी दी है। एवम् 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी,लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर पूरे देश में संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने हाथों से एक पेड़ अवश्य लगाएं प्रकृति को स्वच्छ बनाने एवम् राष्ट्र निर्माण के लिए।