पीएम मोदी के जन्मदिवस पर महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वाल्मीकि समाज में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर्व पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के सानिध्य में वाल्मीकि समाज की बच्चियों को सिलाई मशीन व राजीव नगर एन बी सी वाल्मीकि कॉलोनी में फल व सिलाई मशीन वितरित की गई। इस बीच वाल्मीकि समाज जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के अध्यक्ष मनोज चावरिया ने श्री श्याम बाबा चबूतरे का ग्रेनाइट फर्श की बात रखी जिसे तुरंत प्रभाव से स्वीकृति देकर कार्य चालू करने की अनुमति ठेकेदार को दी। इसी बीच 7 दिवस के पखवाड़ा महोत्सव में वाल्मीकि समाज के बस्ती सरपंच अमित सारवान, महेंदर सियोत्रा ,रतन कलोसिया, महेश संगत, रामसिंह वाल्मीकि, मंगल महार सभी बस्तीबासी को एकजुट होकर रहने के लिए विधायक गोपाल शर्मा ने अच्छा संदेश दिया।