कब्रस्तान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलेगी

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने एक दिवसीय दौरा जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर में किया। 

मनोहरपुर मे जिला अध्यक्ष अनवर हुसैन तिगाला ने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान का साफा पहना कर स्वागत किया जिसके बाद वक्फ सम्पति के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं ग्राम नवलपुरा मनोहरपुर के  कब्रिस्तान का डाँ खान ने जायजा लिया जो अतिक्रमण हो रहा है है उस को हटाने के लिए लोगों से राय मशवरा करके कार्य वाही की जाएगी। 

अनवर तिगाला ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हर तरह से संस्था की मदद कर काम को अन्जाम दिया जायेगा। डाँ खान ने कहा की अब वक्त कौम को जागरूक किया जाये ये किसी देववन्दी और बरेलवी का नहीं ये पूरी कौम को कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करने का है

इस कार्यक्रम में समाजो से कुछ कार्य कर्ता को बुला कर कुछ जगह का ग्राम नवलपुर मनोहरपुर तेलियन कब्रिस्तान वह लोहार मंडी कर्बला का दौरा कराया गया 

इस में देहात के अध्यक्ष अनवर हुसैन तिगाला तेली, बशीर लुहार, हफिज खान सारवान, जलालुद्दीन खान सारवान, रफीक जिनदरान तेली आदी ने शिरकत की और अगले कार्यक्रम कि जल्दी रुप रेखा बनाई जायेगी। यह जानकारी अनवर हुसैन तिगालाजिला अध्यक्ष जयपुर देहात वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान ने दी है!