www.daylife.page
देवली/टोंक। देवली उनियारा विधानसभा के उनियारा, चतरपुरा, पलाई , बोसरीया, खेड़ली, देवरी, मांडकला, क्षेत्र के आदि गांव में लोगो से मिलकर लगातार हो रही बारिश से गांव में हुए नुकसान एवं फसलों में खराबा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्र के लोगों से मिलने के बाद विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा में होने वाले उपचुनाव को लेकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ जनसमस्याओं पर भी लोगो की राय ली। लोगों ने सपा एवं माला पहनकर स्वागत किया।