जयपुर। हैरीटेज होटल निर्वाणा पैलेस के भव्य सभागार में लायंस क्लब विद्याधर नगर का 1वां पदस्थापना एवं चार्टर समारोह का भव्यआयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि लायन सुनील अरोड़ा ने क्लब की सक्रियता और श्रेष्ठ गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रांतीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर तीन नये एमजेएफ बनाकर सभी को सम्मानित किया। सहप्रांतपाल द्वितीय लायन आशुतोष वशिष्ठ ने सात नये सदस्यों को क्लब की सदस्यता देकर शपथ दिलाई।
प्रांतीय मेंटोर लायन अशोक ठाकुर ने नये अध्यक्ष लायन पंकज पुलासरिया के नेतृत्व में कार्यकारिणी को अधिष्ठापित किया। प्रांतीय सलाहकार लायन अंजना जैन ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी सदस्यों को सेवा कार्य करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुभाष गोयल ने पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कामों की सराहना की। स्पेशल एक्जीक्यूटिव आफीसर लायन आर एस मदान ने अक्टूबर सेवा सप्ताह की रूपरेखा को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रीज़न चेयर पर्सन लायन रीना पुलासरिया, प्रांतीय कार्डिनेटर लायन ओपी मंगल ,लायन नरेंद्र चांगिया,जोन चेयरपर्सन लायन मित्तल सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
रीज़न चेयरपर्सन लायन रीना पुलासरिया ने प्रांतीय लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प दोहराया!सचिव लायन विनय डंडारिया ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी और लायन पंकज मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया !मंच संचालन पवन अग्रवाल और लायन विकास चौधरी ने किया।