श्री कृष्णा पुलिस परिवार राजस्थान की मुहिम रंग लाई

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास तो पैदा करती है ही साथ ही गरीब और जरूरतमंद की सेवा भी करती है। 

जैसे ही श्री कृष्णा पुलिस परिवार राजस्थान को पता चला कि अभी बारिश के मौसम में एक विधवा के घर में दरारें आ गई और वह घर ढहने की डर से वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है तो तुरंत श्री कृष्णा पुलिस परिवार राजस्थान ने एक मुहिम चलाई जिसमें की पुलिस परिवार द्वारा 111000 व समाज के द्वारा  125000 कुल मिलाकर 236000 का योगदान किया गया जो की आज श्री कृष्णा पुलिस राजस्थान टीम के सदस्य कानाराम यादव ने उनके घर जाकर  राशि सुपुर्द की। 

रमेश मेहता व भानाराम यादव (दिल्ली पुलिस) ने बताया कि  इस कृष्णा पुलिस परिवार राजस्थान  टीम के सदस्य होने पर  हमें  गर्व है जो की एक जरूरतमंद को सहायता उपलब्ध कराती है।