www.daylife.page
टोंक। राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा दूनी में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्रखर राजस्थान कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ किया गया। ललिता पारीक ने बताया कि इसका उद्देश्य कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में बच्चों में पढ़ने लिखने की मूलभूत संक्रियाओं को विकसित कर अपनी कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिए विद्यालयी समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में आयोजित किया गया। विद्यालयी बच्चों में पठन कौशल में प्रवाहशीलता एवं पठन में सुधार हेतु यह कार्य नींव का पत्थर होगा। इस हेतु प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली संपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। जिसमें पुस्तकालय दिवस का आयोजन 10 सितम्बर मंगलवार को स्थानीय विद्यालय में किया जाएगा। प्रधानाध्यापिका आशा मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास होगा । राजस्थान को एक शिक्षित और एक सशक्त राजस्थान बनाने की दिशा में यह नया आयाम साबित होगा।
विद्यालय में बच्चों को विभिन्न कहानियों तथा कविता के माध्यम से बच्चों की तार्किक शक्ति का विकास होगा। इस अवसर पर विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य अभिभावक, कुक कम हेल्पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वोल्येंटर, अध्यापिका ललिता पारीक, संस्था प्रधान आशा मीणा उपस्थित रहे।