मिट्टी के गणेश बनाने की एक वर्कशॉप आर्टिस्ट दिनेश कुमावत के साथ

www.daylife.page 

जयपुर। कलानेरी आर्ट गैलरी में कलानेरी अकैडमी आफ फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट द्वारा गणेश चतुर्थी आने से पहले मिट्टी के गणेश बनाने की एक वर्कशॉप आर्टिस्ट दिनेश कुमावत के साथ की ।

समाज के सभी वर्गों ने इसका समर्थन किया की गणेश चतुर्थी है पर मिट्टी के गणेश बनाए जाने चाहिए और उनका जब विसर्जन किया जाए तो वह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला ना हो। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए कुछ समय से यह एक मुहिम के रूप में अपनाया गया है।

अकादमी की डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा ने बताया की इसी दिशा में कार्य करते हुए एक वर्कशॉप आर्टिस्ट दिनेश कुमावत ने करवाई जिसमें उन्होंने गिली मिट्टी बनाना और फिर उससे गणेश प्रतिमा को आकार देना सिखाया।