सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो पर ट्रेन कोच डिस्प्ले के लिए खोदे गए खड्डों में गिरकर प्रतिदिन यात्री दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। वही रेल प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार मण्डावर महुवा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यकरण का कार्य प्रगति पर है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर ठेकेदार ने यात्रियों को ट्रेन कोच में बैठने के लिए स्टेशन पर कोच डिस्प्ले के पोल के लिए जगह- जगह खड़े खोद दिए है। जिन खड्डों में गिरकर आए दिन रेल यात्री दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है।
रेल यात्रियों ने बताया कि पिछले कई दिनों पूर्व ठेकेदार ने प्लेटफार्म एक व दो पर कोच डिस्प्ले के पोल के लिए जगह-जगह खड्डे खोद दिए गए है जो यू ही पड़े हुए है। जिनमें आए दिन रेल यात्री गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। रेल यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा यात्री को भुगतना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों से उतरते ही प्लेटफार्म से गुजरते हैं तो ट्रेन के कोच डिस्पले पोल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से चोटिल हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के जिम्मेदारो ने समय रहते इस और कोई ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ी घटना भी हो सकती है। गौरतलब है कि मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। जहा जिम्मेदारों की सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं होने के चलते यात्री परेशान हो रहे है।
इनका कहना है
ठेकेदार से दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ ट्रेन कोच डिस्प्ले पोलो के लिए गड्ढे खोदने के लिए मना कर दिया था। लेकिन ठेकेदार ने एक साथ सभी पोलो के गड्ढे खोद दिए गए।इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को बता दिया है ।
रामगोपाल मीणा, स्टेशन मास्टर, मण्डावर