पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर बीजेपी का सदस्यता अभियान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक विधानसभा के वार्ड नंबर 51 पार्षद हकीकत राय सौदा के पार्षद कार्यालय पर विधानसभा 96 के बूथ संख्या 164,165 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के उपलक्ष में बीजेपी सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे  सेकडो की संख्या में महिला पुरुषो ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पार्षद हकीकत राय सौदा, रमेश महावर, कन्हैया महावर, सुनील महावर, नईम तेली, शंकर महावर, इफ्तकार, सीता खंगार, गीता खंगार, गोरा, इंद्रा पारोचिया, अनिता गोयर, पूजा महावर आदि मौजूद रहे।