शिक्षित बेरोजगार लड़कियों और लड़कों के लिए मीडिया सेमिनार जरुरी : डॉ. कमलेश मीना

ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन जयपुर अप्रशिक्षित युवाओं और शिक्षित बेरोजगार लड़कियों और लड़कों के लिए नए नए कौशल विकास आधारित ज्ञान और व्यावसायिकता सीखने के लिए ब्रांड और आसानी से सुलभ मंच के रूप में उभर रहा है


लेखक : डॉ कमलेश मीना

सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर, बिहार। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना भवन, संस्थागत क्षेत्र मीठापुर पटना। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।

एक शिक्षाविद्, स्वतंत्र सोशल मीडिया पत्रकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष लेखक, मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत वक्ता, संवैधानिक विचारक और कश्मीर घाटी मामलों के विशेषज्ञ और जानकार।

Mobile: 9929245565, Email kamleshmeena@ignou.ac.in and drkamleshmeena12august@gmail.com

फेसबुक पेज लिंक:https://www.facebook.com/ARDMeena?mibextid=ZbWKwL

ट्विटर हैंडल अकाउंट: @Kamleshtonk_swm

यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/@KRAJARWAL?si=V98yeCrQ-3yih9P2 #drkamleshmeenarajarwal

www.daylife.page 

हिंदी दिवस के अवसर पर मुझे राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना डूंगरी जयपुर के परिसर में जयपुर रिसर्च एंड एजुकेशनल सोसाइटी (जेआरईएस) के सहयोग से ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित मीडिया सेमिनार के रूप में एक इंटरैक्टिव चर्चा और विचार-विमर्श में भाग लेने का अवसर मिला। ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन ने राजस्थान के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में नव प्रवेशित छात्र, नव नामांकित और भावी छात्रों के लिए एक दिवसीय मीडिया सेमिनार का आयोजन किया। ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन प्रमोद शर्मा की देखरेख और मार्गदर्शन में लगभग दो दशकों से उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और पहले इस मंच को राजस्थान युवा पत्रकार मंच के नाम से जाना जाता था। सौभाग्य से मैं आदरणीय प्रमोद शर्मा, कुलदीप शर्मा, अंकित तिवारी, आलोक आनंद, राजेश मेथी, सत्येन्द्र शर्मा, देव करण सैनी जी और आशुतोष जोशी के साथ पहले दिन से ही इस मंच का संस्थापक सदस्य रहा हूँ। इस ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन फोरम के तहत नियमित आधार पर कई सेमिनार, कार्यशालाएं, व्यावसायिक विकास कार्यक्रम, अभिविन्यास और अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित और आयोजित किए जा रहे हैं। इन कौशल और प्रशिक्षण आधारित कार्यक्रमों का उद्देश्य मीडिया छात्रों के लिए व्यक्तित्व और संचार कौशल, ज्ञान में सुधार के अवसर बढ़ाना, मीडिया रणनीति, कौशल और मीडिया क्षेत्र के ज्ञान सिखाने, सीखने के लिए और मजबूत करना था। 

शनिवार 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस पर लंबे अंतराल के बाद इस मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया और इस मीडिया चर्चा और विचार-विमर्श के लिए कई प्रमुख मीडिया हस्तियों, वरिष्ठ पत्रकारों, मीडिया पेशेवरों, जनसंचार और पत्रकारिता के प्रोफेसरों और मीडिया विशेषज्ञों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया एवं मीडिया विद्यार्थियों को लाभ देने हेतु एक रचनात्मक चर्चा हुई।

सौभाग्य से 14 सितंबर को मैं जयपुर में था और आदरणीय प्रमोद शर्मा जी हमेशा मुझे इस तरह के मीडिया सेमिनार, चर्चा और विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित करते थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से जयपुर में उपलब्ध नहीं होने के कारण मैं लंबे समय से इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बन सका। लेकिन इस बार मैं जयपुर में था और मैं इस सुंदर और सार्थक चर्चा और विचार-विमर्श का हिस्सा बन सका।उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण और व्याख्यान, प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र, भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) नई दिल्ली द्वारा दिया गया। भारतीय जनसंचार संस्थान एक डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 17 अगस्त 1965, दिल्ली में हुई थी। संस्थान के पूरे भारत में पांच क्षेत्रीय केंद्र हैं। IIMC सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है। 

आदरणीय संगीता प्रणवेंद्र मैडम ने दो दशकों से अधिक समय तक प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकार के रूप में काम किया है और उन्होंने अपने मीडिया करियर में कई मीडिया संगठनों के साथ कुशलतापूर्वक काम किया है और उन्होंने अपनी साहसी पत्रकारिता के माध्यम से बहुत नाम, प्रसिद्धि और गौरव अर्जित किया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से वह मेरी बड़ी बहन की तरह हैं और कई बार हम दोनों के बीच जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में मीडिया और शैक्षणिक अवसरों पर चर्चा हुई है। पिछले कुछ वर्षों से वह किसी भी केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षण और अकादमिक क्षेत्र में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक थी क्योंकि जब भी हम मिलते थे तो वह मुझसे इस बारे में कई बार चर्चा करती थी। यह प्रसिद्ध कहावत है कि जब भी हमारे पास किसी भी चीज़ के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति होती है तो वह हमें देर-सबेर मिल ही जाती है। 

आज प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र मैडम लक्ष्य हासिल करने का सबसे अच्छा उदाहरण हैं और वास्तव में लंबे समय के बाद उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई है।आज वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय संगीता मैडम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन शीर्ष प्रतिष्ठित मीडिया उच्च शिक्षा संस्थान, जिसे भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के नाम से जाना जाता है, में प्रोफेसर हैं। हाल ही में भारत सरकार ने इस शीर्ष मीडिया संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया है। उद्घाटन सत्र के दौरान प्रोफेसर संगीता प्रंदवेंद्र ने आज की मीडिया दुर्दशा पर एक सुंदर, ज्ञानवर्धक और जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी तकनीक भावनाओं और जमीनी पत्रकारिता की अवधारणा की जगह नहीं ले सकती। प्रोफेसर संगीता मैडम ने कहा कि हमेशा पूरी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और भावनाओं के साथ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के महत्व को प्रतिस्थापित करना आसान नहीं है और भविष्य में भी बदलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और सूचना संचार उपकरण कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्पष्टता को बढ़ा सकते हैं। पत्रकारिता ही नहीं अन्य विभागों में भी मानवीय मूल्यों और महत्व को प्रौद्योगिकी द्वारा बदलना संभव नहीं है। पिछले दो दशकों में कई बार मुझे आदरणीय प्रोफेसर संगीता जी को सुनने का अवसर मिला और मेरे लिए यह सबसे सुखद क्षण था कि उन्होंने मुझे तुरंत पहचान लिया। इस चर्चा और विचार-विमर्श के दौरान मैंने मैडम से बात की और आईआईएमसी में प्रोफेसर के रूप में इस शीर्ष पद को हासिल करने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी।

इस मीडिया सेमिनार के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और 21वीं सदी में मीडिया उद्योग जगत का बड़ा नाम, चर्चित व्यंग्यकार-पत्रकार और अमर उजाला अखबार के समूह संपादकीय सलाहकार आदरणीय यशवन्त व्यास जी थे। जब मैं जनसंचार का छात्र था और पत्रकार था, तब मुझे उन्हें सुनने का अवसर मिला और मेरे जैसे छात्र जो मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में आए, उनके लिए आदरणीय यशवन्त व्यास जी का नाम, यश और कीर्ति शिखर पर थी जब वे दैनिक भास्कर की छत्रछाया में अहा जिंदगी पत्रिका के संपादक थे। आदरणीय यशवन्त व्यास अमर उजाला समाचार पत्र समूह के समूह संपादकीय सलाहकार और अंतरा इन्फोमीडिया के संस्थापक हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी शैली की पहली पत्रिका 'अहा! जिंदगी' बनाई थी, जो उस समय की अन्य पत्रिकाओं से बिल्कुल अलग थी और इस पत्रिका ने अपनी अलग तरह की लेखन सामग्री, पढ़ने के स्वाद और डिज़ाइन के माध्यम से भारी प्रसार और पाठक अर्जित किए, इसमें कोई संदेह नहीं है। 

आज का मीडिया सेमिनार वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि पहली बार मुझे आदरणीय यशवन्त व्यास जी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर मिला और पिछले 25 वर्षों से हास्य पत्रकारिता के प्रति उनके विनोदी और मजाकिया मूड के कारण मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब भी मैंने उन्हें सुना तो पाया कि वे बहुत सहज, हल्के लेकिन चुस्त तथा पत्रकारिता और इसकी जवाबदेही के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति थे। मैंने उन्हें कभी भी तनाव, चिंता या दबाव में नहीं देखा, उन्होंने हमेशा पूरी तरह से स्वतंत्र मनोदशा के साथ बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आनंद लिया। मैं हमेशा उनके बारे में सोचता हूं कि वह सही मायनों में सच्चे दिल और दिमाग से पत्रकारिता के लिए जीते हैं। आज के उनके भाषण और बातचीत में भी सत्य आधारित पत्रकारिता के प्रति वही भावना और समर्पण झलका। 

जब हम पत्रकारिता के छात्र थे, तो बहुत पहले ही हमें समझ आ गया था कि यशवन्त व्यास जी एक मीडिया ब्रांड बन गए हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन बहुत बाद तक मैं उनके मीडिया और पत्रकारिता मूड को नहीं समझ सका क्योंकि हमेशा मैंने उन्हें एक महान लेखक, साहित्यिक व्यक्तित्व के रूप में पाया। कभी-कभी वह हल्के हास्य और चुस्त संपादक के साथ गहरे सच्चे दार्शनिक की तरह दिखते हैं। यशवन्त व्यास जी एक प्रसिद्ध भारतीय लेखक, साहित्यकार, वरिष्ठ पत्रकार, अनुवादक और वरिष्ठ संपादक और समूह संपादकीय बोर्ड सलाहकार हैं। वर्तमान में व्यास जी अमर उजाला समाचार पत्र समूह के समूह संपादकीय सलाहकार हैं और वे अंतरा इन्फोमीडिया के संस्थापक भी रहे हैं। व्यास जी ने 1990 के दशक में एक भारतीय बहुभाषी पोर्टल समूह का नेतृत्व किया और तीन बड़े राष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए भी काम किया है।यसवंत जी व्यास साहब की उल्लेखनीय कृतियाँ मोहब्बत की दुकान, कवि की मनोहर कहानियाँ, चिंता घर, कॉमरेड गोडसे, ख्वाब के दो दिन, अमिताभ का ए, बोस्कियाना, अपने गिरेबान में आदि हैं। अब तक व्यास जी को कई सम्मान मिल चुके हैं जैसे: शरद जोशी सम्मान, बिहारी सम्मान, केकेबी पत्रकारिता फ़ेलोशिप आदि।

सौभाग्य से मुझे व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा जी, प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र जी, प्रोफेसर अमिताभ श्रीवास्तव जी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान और डॉ. पल्लवी मिश्रा जी एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर की उपस्थिति में बातचीत करने का अवसर मिला।

आज के सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार आदरणीय राजेंद्र बोड़ा साहब ने की और जब वे दैनिक भास्कर का हिस्सा थे तो वे आमतौर पर एक मीडिया विशेषज्ञ और जानकार व्यक्तित्व के रूप में हमारी मीडिया कक्षाएं लेने आते थे। राजेंद्र बोड़ा साहब बहुत ही जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और उन्होंने हमेशा संतुलित पत्रकारिता की वकालत की है, आजकल वे स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं और नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न विषयों और युवाओं और समाज के लिए प्रासंगिक विषयों पर अपनी लेखनी चला रहे हैं। आज के प्रथम उद्घाटन सत्र का संचालन मेरे मीडिया मित्र आदरणीय अश्वनी पारीक जी, राज्य प्रमुख ईटीवी भारत ने बहुत ही सुंदर एवं निष्पक्षता से किया। अश्वनी जी ने सत्र के दौरान प्रोफेसर संगीता प्रणवेंद्र मैडम, आदरणीय यसवंत व्यास जी द्वारा दी गई टिप्पणियों और महत्वपूर्ण मुख्य विचार-विमर्श को समझाया और उन्होंने सीमित समय के भीतर उद्घाटन सत्र का अच्छी तरह से प्रबंधन और संचालन किया। 

मीडिया सेमिनार के बारे में डॉ अमित वर्मा वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्रारंभिक टिप्पणी दी गई। डॉ. अमित वर्मा ने आज के मीडिया सेमिनार के उद्देश्य और उद्देश्य को खूबसूरती से समझाया। डॉ. अमित पिछले कुछ वर्षों से अपने प्रज्वलित, दीप्तिमान ज्ञान और निरंतर कुछ करने के उत्साह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। सचमुच मीडिया और पत्रकारिता शिक्षा के प्रति उनका समर्पण, प्रतिबद्धता और जवाबदेही देखकर मुझे ख़ुशी हुई। मुझे यकीन है कि डॉ. अमित अपने शिक्षण उत्साह और ऊर्जावान रवैये के माध्यम से पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

राजस्थान सरकार के जनसंपर्क विभाग में सहायक निदेशक और मेरे मित्र आलोक आनंद, जो दैनिक भास्कर में नियमित स्तंभकार भी हैं, द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक सुंदर चर्चा और व्याख्यान दिया गया। मीडिया में अवसर विषय पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीक्षणा पारीक जी एवं अंकित तिवारी जी द्वारा एक सुंदर, ज्ञानवर्धक, अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यावसायिक विकास आधारित चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। अंकित तिवारी भी ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने प्रिंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। वर्तमान में अंकित तिवारी जी राजस्थान चोक न्यूज़ चैनल में कार्यरत हैं।

मैं आदरणीय प्रमोद शर्मा, जो इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार हैं, के प्रति इस खूबसूरत चर्चा और विचार-विमर्श के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए वास्तव में आभारी हूं। 

मुझे हमेशा इस तरह की महान चर्चा और विचार-विमर्श का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस होता है और इन मंचों ने मुझे हमेशा देश और समाज के लिए कुछ उपयोगी सीखने के लिए एक नई दृष्टि और रास्ता दिया है। मैं आदरणीय प्रमोद शर्मा जी को विशेष धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमेशा दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया। हाशिए पर रहने वाले और वास्तविक जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति पूर्ण समर्पण और ईमानदार प्रतिबद्धता के कारण, आज जमीनी स्तर पर ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन युवाओं और बेरोजगार शिक्षित लड़कियों और लड़कों के लिए प्रज्वलित दिमाग और चमकदार ज्ञान, अनुभव और व्यक्तित्व विकास मंच बनाने के लिए एक ब्रांड और सुलभ मंच बन गया है। पिछले दो दशकों में ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन ने अपनी कौशल आधारित गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों, संचार कौशल और अभिविन्यास आधारित कार्यशालाओं, सेमिनारों और चर्चाओं और विचार-विमर्श के माध्यम से हजारों युवाओं के जीवन को बदल दिया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। (लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)