www.daylife.page
जयपुर। केबीसी के तर्ज पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ बाल विवाह रोकथाम के लिए महात्मा गांधी विद्यालय लक्ष्मीपुर श्री राम की नांगल सांगानेर जयपुर मे प्रश्नोत्तरी एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में धारा संस्थान के मुख्य अधिकारी महेश पनपालिया के निर्देशन में संयोजक फूल सिंह जादौन ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रमिक, बाल व्यापार, बाल योनशोसन के बारे में जागरूक कराया तथा बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई।
इसी दौरान संयोजक सुनील जैन ने केबीसी के तर्ज पर बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर तुरंत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।विद्यालय प्रधानाध्यापिका मंजू शर्मा ने इस कार्यक्रम की सरहाना की और कहा ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए और जो बाल विवाह बाल श्रम से बच्चों को रोकने के लिए संस्था जो कार्य कर रही है उनको इस कार्यक्रम की बधाई दी इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।