पीएम श्री केद्रीय विद्यालय टोंक के खिलाड़ियों ने जुडो प्रतियोगिता में लहराया परचम

 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। केद्रीय विद्यालय संघठन द्वारा आयोजित 53 वीं राष्ट्रीय स्तर जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में पी एम श्री केद्रीय विद्यालय टोंक के 10 खिलाड़ियों ने अलग - अलग वजन कटेगरी में भाग लिया l

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक  मुकेश कुमार मीना ने बताया की विद्यालय से 5 छात्रा वर्ग व 5 छात्र वर्ग में अलग - अलग वजन केटेगरी में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमे डिम्पल पहाड़िया -23 kg, वर्णिका नामा -36 kg, (14वर्ष )कांस्य,प्रतिष्ठा शर्मा -36 kg (17वर्ष ) - पदक- कांस्य , मनस्वी -40 kg पदक - कांस्य, प्रीति मीना -57 kg एवं बालक वर्ग में राघव -30 kg कांस्य पदक, तरुण यादव -35 kg, अर्जित -45 kg कांस्य पदक, सचिन गुर्जर -60 kg, सचिन यादव -66 kg वर्ग में भाग लेकर कुल 5 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम जयपुर संभाग में रोशन किया l

विद्यालय के प्राचार्य श्री करण सिंह ने खिलाड़ियों को जीवन में खेलों का महत्त्व बताते हुए उनको प्रोत्साहित किया l एवं खेलों को जीवन शैली में अपनाकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया l