बबली सैन अध्यक्ष व सोनू सैन को बनाया उपाध्यक्ष

 मण्डावर में सैन समाज की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, समाज की एकता पर दिया जोर

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। शहर के गढ़ रोड़ स्थित संत आश्रम पर सैन समाज की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार सैन समाज के लोगों ने बताया कि संत आश्रम पर सैन समाज ने नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सैन की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई। जहां सर्वप्रथम समाज संत सैन महाराज व मां नारायणी माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद सैन समाज के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से बबली सैन ऊकरूंद वाले को अध्यक्ष व सोनू सैन रोनिजाथान को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। 

वहीं सुनील सैन को सूचना मंत्री, महेश सैन को कोषाध्यक्ष, रामचरण सैन को उपकोषाध्यक्ष व सतीश सैन को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। जहां समाज के लोगों ने कार्यकारिणी विस्तार कर नवीन पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद बैठक मे नव नियुक्त अध्यक्ष बबली सैन ने समाज के लोगों की सहमति से प्रत्येक मंगलवार को सैन समाज की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने समाज को एकजुट रहकर समाज के हर वर्ग के विकास कराने पर जोर देते हुए कहा कि समाज के लोगों को एक- दूसरे का सहयोग कर समाज मे खुशहाली व भाईचारा कायम रखना है। 

वहीं उपाध्यक्ष सोनू रोनिजाथान ने कहा कि समाज में एकजुटता लाकर शिक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही समाज में फैली बुराइयों को मिटाकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर संगठन को मजबूत करते हुए समाज को विकसित करना है। जिससे युवा पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान बैठक में अमित सैन, भूरया, लाला पाठक, सोहनलाल, होती गढ़, सत्यनारायण सैन, सोनू जटवाड़ा, लक्ष्मण बनावड़, दिलीप ऊकरूंद सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।