www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से आराधना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोरिया का मोहल्ला वार्ड नंबर 14 चाकसू जयपुर में कौन बनेगा ज्ञानी क्विज जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक सुनील जैन बच्चों से ट्रैफिक जयपुर राजस्थान पहेलियां आदि पूछे बच्चों ने बड़े रोचक तरीके से सही जवाब दिया और उन्हें विद्यालय प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय निदेशक दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल बड़े और ऊर्जा का संचार भी होता रहे। कौन बनेगा ज्ञानी क्विज में सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले वैभव शर्मा रोहन सैनी देवासी रेडी यशोदा सैनी मयंक सैनी अरहान रंगरेज अंकित जांगिड़ करण प्रजापति टीना सैनी पायल सोनी प्रदीप राठौर कमलेश सैनी रहे।