www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर अल सुबह 5 बजे गायों के झुंड समाने आ जाने से सेव से भरा केंटर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में चालक, परिचालक बाल बाल बच गए गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक चालक ने बताया की हिमाचल प्रदेश से सेव लोड कर जयपुर के लिए रवाना हुआ था मनोहरपुर टोल के आगे कट पर अचानक गाय सामने आ जाने के कारण ब्रेक लेने पर कैंटर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।
जानकारी के अनुसार हाइवे निर्माण कंपनी ने माधोवैनी नदी पर पुलिया निर्माण होने के कारण असवाल पेट्रोल पंप के सामने कट बना रखा है। कट पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण आये दिन रात्रि को एक्सीडेंट होते रहते है। सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस के जवानों ने क्षतिग्रस्त कैंटर ट्रक को क्रेन की सहायता से हटवा कर साइड में कराया इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया।